Breaking News

shikha joshi committed suicide at her flat बीए पास में काम चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ने काटा अपना गला


बीए पास फिल्म में काम कर चुकी 40 वर्षीय शिखा जोशी ने अपने अंधेरी वेस्ट स्थित घर के बाथरूम में आत्महत्या कर ली है। शिखा जोशी अंधेरी वेस्ट के न्यू महादा कॉलोनी में अपनी एक दोस्त के साथ रह रही थीं।

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर रविंद्रनाथ पवार के अनुसार यह घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है। शिखा एक चाकू लेकर बाथरूम में गईं और वहां पर उन्होंने अपना गला काट लिया।


काफी देर होने के कारण उनके साथ रहने वाली उनकी दोस्त ने दरवाजा खटखटाया और शिखा से दरवाजा खोलने को कहा। शिखा ने जैसे-तैसे दरवाजा तो खोल दिया, लेकिन तब तक वह खून से बुरी तरह से लथपथ हो चुकी थीं।






shikha joshi committed suicide at her flat बीए पास में काम चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ने काटा अपना गला

No comments