Finance Minister Arun Jaitley on One Year of Narendra Modi Government: Highlights 12393901
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज प्रेस कांफ्रेंस में सरकार के कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जेटली ने कहा कि बीजेपी की सरकार से देश में निराशा का माहौल खत्म हुआ है और कड़े फैसले लेने में ये सरकार तेजी दिखा रही है। जेटली ने कहा कि पीएम ने एक साल में 18 देशों की यात्रा की, जिससे अरबों डॉलर का निवेश में मिल रहा है। हमारे कामों का पूरी दुनिया में अच्छा संदेश जा रहा है। इस सरकार में पारदर्शिता से काम हो रहा है।
प्रस्तुत है वित्त मंत्री के संबोधन का महत्वपूर्ण अंशः
# काला धन देश से बाहर ना जाए, इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है।
# रुके हुए द हाइवे परियोजनाओं को फिर से शुरू किया गया।
# जीएसटी बिल और भूमि अधिग्रहण बिल पास कराना प्राथमिकता।
# नीति आयोग के गठन से संघीय प्रणाली को मजबूती मिली है और राज्यों की जिम्मेदारी बढ़ी है।
# सरकार ने हर विभाग में कई बड़े काम किए और फैसलों में पारदर्शिता बरती।
# सरकार की टैक्स नीति से कोई विवाद नहीं हुआ और पिछले सारे विवाद को सुलझाने की कोशिश।
# कोयला खदान नीलामी, स्पेक्ट्रम नीलामी के सारे विवाद खत्म किए गए।
# सिद्धांत के आधार पर फैसले लिए जा रहे हैं।
# देश की विकास दर बढ़ी है, और ज्यादा बढ़ने की बेचैनी है।
# किसानों की सब्सिडी और एलपीजी लीकेज में कमी आई है।
# 16 रुके हुए हाइवे की योजना को फिर से शुरू की गई है।
# कंपनी एक्ट में सरलता लाने की कोशिश की गई।
# घरेलू काले धन पर भी सरकार कानून ला रही है।
# मंदी के दौर में भी देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
# राजकोषिय घाटा पहले 4.6 प्रतिशत था अब सिर्फ 4 प्रतिशत है।
# नई बीमा पॉलेसी से गरीबों को फायदा पुहंचेगा।
# भारत में सिर्फ 20 फीसदी लोगों के पास बीमा कवर।
# नई पॉलीसी से 7.5 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।
# 5.5 करोड़ छोटे उद्यमियों तक पहुंचेगा मुद्रा बैंक।
# 11 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को पेंशन देने की योजना।
# विनिवेश के जरिए सबसे तेजी से विकास की रफ्तार भारत ने पकड़ी है।
# दुनिया में मंदी के दौर में भी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम की रफ्तार को बढ़ाया है।
# खनिज संसाधनों से भरपूर राज्यों को नीलामी से आने वाले पैसे को राज्यो को ही सौंपा।
# 14वीं वित्त कमीशन की सिफारिशों को लागू किया गया।
# इनकम टैक्स में दो बार लोगों को छूट दी संघीय ढांचे को सरकार ने और मजबूत करने का काम किया है।
# डायरेक्ट टैक्स में असमानता को खत्म किया।
# पहली बार टैक्स देने वाले लोगों को सरकार ने मदद की, उनकी टैक्स स्लैब को भी कम किया और उनकी निवेश की क्षमता को बढ़ाया।
# मनरेगा को भी अतिरिक्त धन आवंटित किया गया।
पढ़े- जेटली ने कहा कि लोगों की जेब में जा रहे हैं ज्यादा पैसे
बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Tags:
# nda
,
# arun jaitley
,
# narendra modi
,
# finance minister
,
# highlights
,
Web Title:Finance Minister Arun Jaitley on One Year of Narendra Modi Government: Highlights
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Finance Minister Arun Jaitley on One Year of Narendra Modi Government: Highlights 12393901
No comments
Post a Comment