Breaking News

five days innocent left by a man in agra कौन था वो जो इस मासूम को ट्रेन में छोड़ भाग गया?


पांच दिन की मासूम को एक युवक आगरा कैंट पर केरला एक्सप्रेस की सीट पर ही छोड़कर चला गया। मासूम के रोने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर स्टेशन स्टाफ को बच्ची सौंपी। भूख से बच्ची रोती रही लेकिन उसके पास न तो मां थी और न पिता।

नई दिल्ली से केरल जाने वाली केरला एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 2:30 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। तभी कोच नंबर एस-5 की सीट नंबर 24 पर एक युवक आकर बैठ गया। उसने बच्ची को सीट पर रख दिया और पास बैठे यात्रियों से पानी पीने की कहकर ट्रेन से उतर गया।


पांच मिनट बाद ट्रेन चली और वह युवक नहीं आया तो यात्रियों ने दो बार चेन पुलिंग की। दस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। यात्रियों ने टीटीई अरुण कुमार राय को बताया। टीटीई की सूचना पर डिप्टी एसएस कामर्शियल मोहम्मद इस्लाहउद्दीन अब्बास जीआरपी और आरपीएफ के साथ पहुंचे।






five days innocent left by a man in agra कौन था वो जो इस मासूम को ट्रेन में छोड़ भाग गया?

No comments