FM Arun Jaitley gives report card on one year anniversary of NDA Govt. केंद्र के एक साल पर जेटली ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के एक साल के कामकाज का ब्यौरा केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने सबके सामने रखा। जेटली ने कहा कि पिछला एक साल वित्तीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि बेहद अहम रहा।
सरकार ने हालात बदलने के लिए वित्तीय सुधार की ओर कदम बढ़ाया। जिससे सभी में एक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। नई सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया।
जेटली ने ब्लैक मनी, कोल माइनिंग और स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर कहा कि एक साल भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया। ये सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
FM Arun Jaitley gives report card on one year anniversary of NDA Govt. केंद्र के एक साल पर जेटली ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
No comments
Post a Comment