Breaking News

gangrape 12393831





धर्मशाला गैंगरेप: एबीवीपी ने उठाए जांच पर सवाल

धर्मशाला। धर्मशाला के कथित दुष्कर्म मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद [एबीवीपी] ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। संगठन का कहना है कि पुलिस को अगर सीसीटीवी फुटेज ही नहीं मिले तो कैसे मामले को झूठा बता दिया गया। प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर ने कहा कि मामले की तह तक जाने के लिए एबीवीपी जांच समिति का गठन करेगा ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।


दूसरी और मामले को पुलिस द्वारा अफवाह व झूठा बताने के बाद शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला में रैली निकाली। उन्होंने मांग की कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस झूठे मामले से धर्मशाला व प्रदेश की बदनामी हुई है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, जिन्होंने प्रदेश की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है।



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# gang rape

,



Web Title:gangrape


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)







gangrape 12393831

No comments