ias officer sent jail to gardener for disturbing during yoga घास काटने से 'मैडम' का योग हुआ भंग, माली को भेजा जेल
शांति भंग की आशंका में जीडीए के जिस माली विश्वनाथ यादव को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेजा था, बुधवार की शाम उसे जमानत मिल गई।
विश्वनाथ का कसूर यह था कि वह पंत पार्क में घास काटने की मशीन से काम कर रहा था और मशीन की आवाज़ से पार्क में योग कर रही प्रशासन की महिला एसडीएम नेहा प्रकाश का ध्यान भंग हो रहा था।
जेल से लौटे विश्वनाथ को अब भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि अपना काम करना इतना बड़ा गुनाह कैसे हो गया। कल की घटना से वह बेहद आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं।
ias officer sent jail to gardener for disturbing during yoga घास काटने से 'मैडम' का योग हुआ भंग, माली को भेजा जेल
No comments
Post a Comment