J-K HC irked as teacher fails to write simple essay on cow in Srinagar 12371268
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शिक्षा का स्तर किसी कदर खराब हो चुका है, इसका अंदाजा आप ताजा घटनाक्रम से लगा सकते हैं। यहां जब एक सरकारी स्कूल के शिक्षक से गाय पर निबंध लिखने को कहा गया तो वे आसमान देखते रह गए और फेल हो गए।
मामला दक्षिणी कश्मीर के एक सरकारी स्कूल है, जहां एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के जज ने कोर्ट के भीतर ही शिक्षक मोहम्द इमरान खान से पहले अंग्रेजी की आसान पंक्ति को उर्दू में अनुवाद करने को कहा। जब वे अनुवाद नहीं कर सके तो उन्हें गाय पर निबंध लिखने को दिया, लेकिन वे इसे भी नहीं कर सके और फेल हो गए।
फिर उन्हें कोर्ट रूम के बाहर निबंध लिखने को कहा गया, लेकिन वे वहां भी निबंध नहीं लिख सके। तब शिक्षक ने कोर्ट से कहा कि वो गणित का अच्छा जानकार है। फिर कोर्ट की ओर से उसे कक्षा चार का एक आसान सा सवाल दिया गया, लेकिव वे इस बार भी फेल हो गए।
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि मोहम्द इमरान खान को सर्टीफिकेट देने वाले बॉर्ड ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन स्कूल दिल्ली, और ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड मान्य नहीं हैं। बोर्ड की ओर से दिये गए सर्टिफिकेट में शिक्षक को उर्दू में 74 फीसद, अंग्रेजी में 73 फीसद और गणति में 66 फीसद अंक दिये गए थे।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को सभी शिक्षकों की डिग्रियों की जांच करने के लिए एक पैनल बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जिन शिक्षकों की डिग्री अमान्य शिक्षा संस्थानों से प्राप्त की गई है उन्हें रद्द कर दी जाए।
Tags:
# Jammu-Kashmeer High Court
,
# Teacher
,
# Essay
,
# Cow
,
# Srinagar
,
# Jammu-kashmeer Government
,
Web Title:J-K HC irked as teacher fails to write simple essay on cow in Srinagar
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
J-K HC irked as teacher fails to write simple essay on cow in Srinagar 12371268
No comments
Post a Comment