jack cartor become multimillionaire स्कूल में की अनुशासनहीनता ने बना दिया इसे करोड़पति
स्कूल के नियम तोड़ने की वजह से शायद ही कोई आदमी करोड़पति बना हो लेकिन जैक कार्टर को उनकी अनुशासनहीनता ने ही करोड़पति बना दिया।
साल 2005 में, 16 साल का यह स्कूली छात्र पूर्वी इंग्लैंड में नोर्फाक के अपने स्कूल में कंप्यूटर नेटवर्क पर लगाई गई बंदिशों के कारण बहुत चिढ़ा हुआ था। इंटरनेट सर्फिंग पर ये बंदिशें इसलिए लगाई गई थीं कि ताकि विद्यार्थी संगीत और खेल की वेबसाइट्स का इस्तेमाल न कर पाएं। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में गहरी रुचि के चलते उन्होंने सिस्टम को हैक करने का फैसला किया।
अब 26 साल के हो चुके जैक कहते हैं, “मुझे लगा कि स्कूल की लगाई गई प्रोग्रामिंग की बंदिशों को पार करना मजेदार रहेगा।” हाल में जैक ने अपना बिजनेस चार करोड़ पाउंड में बेचा है लेकिन वे कंपनी के मुख्य कार्यकारी बने हुए हैं।
jack cartor become multimillionaire स्कूल में की अनुशासनहीनता ने बना दिया इसे करोड़पति
No comments
Post a Comment