LG Najib Jung meets President Pranab Mukharjee 12382388
नई दिल्ली। दिल्ली में वरिष्ठ नौकरशाह को लेकर छिड़ी जंग अब रायसीना हिल्स तक पहुंच चुकी है। कार्यकारी मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
इसी बीच सूचना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे और उनसे मामले में दखल देने की अपील करेंगे। इस बारे में केजरी ने कानून विशेषज्ञ राजीव धवन से विचार-विमर्श ीाी किया है। केजरीवाल शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने राजीव धवन और इंदिरा जयसिंह समेत तीन वरिष्ठ वकीलों से इस मुद्दे पर कानूनी सलाह भी ली है। राजीव धवन ने सरकार को जो जवाब दिया है, उसके मुताबिक इस मामले में उपराज्यपाल अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर काम किया है।
ये भी पढ़ेंः ‘मुख्य सचिव मामले में जंग ने अपने अधिकार क्षेत्र को लांघा’
ये भी पढ़ेंः सिसोदिया ने जारी किया LG से तबादलों का अधिकार छीनने का फरमान
Tags:
# LG Nazeeb jung
,
# Kejriwal
,
# President
,
# Pranab Mukharjee
,
# chief secretery
,
# appointment
,
# cm Kejriwal
,
Web Title:LG Najib Jung meets President Pranab Mukharjee
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
LG Najib Jung meets President Pranab Mukharjee 12382388
No comments
Post a Comment