Breaking News

modi government one year, many question to smriti irani मोदी सरकार का एक साल, स्मृति ईरानी से हुए कई सवाल


मोदी सरकार के पहले एक साल में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का कामकाज निशाने पर रहा है। आईआईटी और केंद्रीय विद्यालय जैसे नामी उच्च शिक्षण संस्थान से लेकर मंत्रालय के अधिकारियों की नियुक्तियां भी सवालों के घेरे में रही।

नेशनल बुक ट्रस्ट, बनारस हिंदू युनिवर्सिटी, यूजीसी इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्ट्रोकिल रिसर्च (आईसीएचआर) जैसे कई बड़े संस्थानों में संघ से जुड़े लोगों की हुई नियुक्तियों को लेकर भी ईरानी विपक्ष और शिक्षा जगत से जुड़े आलोचकों के लगातार निशाने पर रहीं।


आमतौर पर विवाद से दूर ही रहने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी के निदेशक पद को लेकर मोदी सरकार में विवाद काफी बढ़ गया।


दिल्ली आईआईटी के निदेशक आरके शेवगांवकर ने पांच महीने पहले दिसंबर में इस्तीफा दिया था। अभी भी मानव संसाधन मंत्रालय ने उनके इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लिया है, जबकि शेवगांवकर मंत्रालय से लगातार इस पद से मुक्त करने के लिए कह रहे हैं।






modi government one year, many question to smriti irani मोदी सरकार का एक साल, स्मृति ईरानी से हुए कई सवाल

No comments