Modi govt moved raman singh and laloo yadav NSG security मोदी सरकार ने घटाई अपने ही सीएम की सुरक्षा
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा घेरे को बदलने का फैसला दोनों नेताओं की ज्यादा सक्रियता वाले राज्यों में सीआरपीएफ की सघन तैनाती और कार्य कुशलता को देखते हुए लिया गया है। हालांकि दोनों नेताओं को पहले से मिल रहे सुरक्षा घेरे की श्रेणी नहीं बदली गई है।
नक्सलियों से खतरे को देखते हुए रमन सिंह को जेड प्लस वीवीआईपी सुरक्षा घेरा मिला हुआ है। इस घेरे में 60 हथियारबंद कमांडो और पांच-छह वाहनों का काफिला होता है। इनमें से कुछ वाहन बुलेटप्रूफ होते हैं।
सूत्रों के अनुसार, ‘छत्तीसगढ़ के सीएम राज्य में निरंतर घूमते रहते हैं। वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्य में सीआरपीएफ के अच्छा बेस और कुशल दस्ते होने के चलते उन्हें बल द्वारा सुरक्षा देना ज्यादा आसान होगा। सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से एक ही बल के अंदर समन्वय स्थापित करना आसान होता है।
Modi govt moved raman singh and laloo yadav NSG security मोदी सरकार ने घटाई अपने ही सीएम की सुरक्षा
No comments
Post a Comment