Trial run for an Air Force aircraft landing carried out on Yamuna Expressway 12389924
नई दिल्ली। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के पास गुरुवार सुबह एयरफोर्स के एक लडा़कू विमान का ट्रायल रन कराया गया। सुबह 6.45 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर विमान मिराज 2000 को दो बार टचडाउन कराया गया। यानी सेना का यह विमान सड़क को छूकर फिर से उड़ गया।
देश में ऐसा प्रयोग पहली बार किया गया है और इस दौरान एक्सप्रेस वे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। वायु सेना के विमान उतारे जाने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर भी उतारा गया।
इस एक्सरसाइज के दौरान बड़ी संख्या में एयरफोर्स के अफसर भी मौजूद थे। मिराज-2000 के टचडाउन से पहले वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर ने कई चक्कर भी लगाए। दरअसल यूपी सरकार की ओर से यमुना एक्सप्रेस वे की तरह ही ताज एक्सप्रेस का निर्माण भी किया जा रहा है, जो लखनऊ से आगरा को जोड़ेगा।
यह भी पढ़ें – आखिर सड़कों पर क्यों उतारे जाते हैं लडा़कू विमान
दुनिया के इन सड़कों पर भी उतारे जा चुके हैं विमान, देखें तस्वीरें
विमान की लैंडिंग यह जांचने के लिए की गई कि आपात स्थिति में एक्सप्रेस वे पर विमान उतर सकते हैं या नहीं।
अब उत्तर प्रदेश में 13 हजार करोड़ की लागत से बन रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आपात स्थिति में लड़ाकू विमान भी उतर सकेंगे। यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा, जिसे एयर स्ट्रिप की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यमुना एक्सप्रेस वे पर उतरा वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ेंः खेत में गिरा सुखोई, पायलट सुरक्षित
Tags:
# Yamuna Expressway
,
# Mirage 2000
,
# Air Force
,
# Aircraft
,
# Mathura
,
# Uttar Pradesh
,
Web Title:Trial run for an Air Force aircraft landing carried out on Yamuna Expressway
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Trial run for an Air Force aircraft landing carried out on Yamuna Expressway 12389924
No comments
Post a Comment