Breaking News

MP: Lokayukta police expose a village panchayat secretary भ्रष्टाचारः इस पंचायत सचिव की संपति जानकर उड़ जाएंगे होश



मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के एक से बढ़कर एक किस्से सामने आ रहे हैं। लोकायुक्‍त पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है जहां अदनी सी तनख्वाह पाने वाला ग्राम पंचायत सचिव करोडों की संपति का मालिक निकला।

पुलिस ने उसके यहां छापा मारा तो उसकी संपति जानकर उनके भी होश उड़ गए। शाही ठाठ से रहने वाले पंचायत सचिव की बेईमानी से कमाई गई संपति को लोकायुक्त पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


अंग्रेजी अखबार टीओआई में छपी खबर के अनुसार मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के ग्राम पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने नौकरी शुरू करने के मात्र 12 सालों के अंदर बेसुमार संपति अर्जित कर ली।







MP: Lokayukta police expose a village panchayat secretary भ्रष्टाचारः इस पंचायत सचिव की संपति जानकर उड़ जाएंगे होश

No comments