Breaking News

muslim families donate his land for proposed temple in bihar सबसे बड़े हिंदू मंदिर के निर्माण में मुस्लिमों का बेमिसाल योगदान



पिछले कुछ समय से लगातार बेशक कुछ लोग देश की एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव को विचलित करने का प्रयास कर रहे हों लेकिन ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जो एकता के इस धागे को और मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।

कुछ ऐसा ही नायाब उदाहरण सामने आया है बिहार में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का। जिसके निर्माण के लिए वहां के मुस्लिम परिवार रात दिन एक किए हुए हैं। मंदिर को लेकर मुस्लिमों का योगदान इस कदर है कि उन्होंने अपनी काफी जमीन इस नेक काम के लिए दान भी कर दी है।


अंग्रेजी अखबार TOI में छपी खबर के अनुसार 20000 हजार लोगों की क्षमता वाले इस विशालकाय हिंदू मंदिर के लिए मुस्लिमों ने बड़े पैमाने पर अपनी जमीन दान दी है। इसके अलावा कुछ मुस्लिम परिवारों ने काफी कम कीमत पर मंदिर के लिए जमीन मुहैया कराई है।







muslim families donate his land for proposed temple in bihar सबसे बड़े हिंदू मंदिर के निर्माण में मुस्लिमों का बेमिसाल योगदान

No comments