narendra modi done 7 deal with south korea मोदी ने दक्षिण कोरिया से किए ये 7 समझौते
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच दोहरे कराधान से बचाव समेत सात समझौतों पर दस्तखत किए गए। आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। वहीं, दक्षिण कोरिया ने स्मार्ट सिटी, रेलवे, बिजली समेत बुनियादी क्षेत्रों के विकास के लिए भारत को दस अरब डॉलर की सौगात भी दी।
तीन देशों की यात्रा के अपने आखिरी पड़ाव दक्षिण कोरिया पहुंचे पीएम मोदी ने यहां की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाई के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद आयोजित साझा प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि हम द्विपक्षीय रिश्तों को और बेहतर बनाते हुए इसे विशेष रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने को सहमत हुए हैं। हमने रिश्तों की ऐसी बुनियाद रखी है जो साझा मूल्यों वाले दो प्रमुख एशियाई देशों के बीच होनी चाहिए।
पीएम ने कहा कि हमारे रिश्तों की शुरुआत मजबूत आर्थिक संबंधों के साथ हुई थी, जिसे अब बढ़ाकर रणनीतिक स्तर पर भी ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जापान के बाद दक्षिण कोरियाई गणराज्य दूसरा देश है, जिसके साथ भारत की कूटनीतिक और सुरक्षा वार्ताएं होंगी।
narendra modi done 7 deal with south korea मोदी ने दक्षिण कोरिया से किए ये 7 समझौते
No comments
Post a Comment