beedi smokers population in delhi is bigger than other state of india 12382235
नई दिल्ली, रणविजय सिंह। आधुनिकता के इस दौर में वैसे तो दिल्ली की सड़कों व कॉरपोरेट कार्यालयों के बाहर पेशेवर युवक व युवतियां सिगरेट का धुआं उड़ाते दिख जाएंगे, लेकिन यहां के लोग बीड़ी पीने में भी पीछे नहीं है।
अमेरिका के इमोरी यूनिवर्सिटी रोलिंग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के व्यवहार विज्ञान और स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, भारत के पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन, चेन्नई व पाकिस्तान के डॉक्टरों के साथ मिलकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने चेन्नई, दिल्ली और पाकिस्तान के कराची में तंबाकू के इस्तेमाल पर अध्ययन किया। इसमें यह बात सामने आई कि दिल्ली वाले बीड़ी जलाने में चेन्नई व कराची से भी आगे हैं।
एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जर्नल के मई अंक में यह प्रकाशित किया गया है। इस अध्ययन में एम्स के इंडोक्रिनोलॉजी विभाग के डॉक्टर शामिल थे। अध्ययन में पाया गया कि सिगरेट पीने में चेन्नई वाले आगे हैं। चेन्नई में 22.7 फीसद व कराची में 20.8 फीसद पुरुष सिगरेट पीते हैं, जबकि दिल्ली में 15.5 फीसद पुरुष बीड़ी पीते हैं।
कराची की महिलाओं को तंबाकू पसंद
दिल्ली व चेन्नई की तुलना में कराची में महिलाएं तंबाकू का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं। दिल्ली में 2.5 फीसद महिलाएं चबा कर खाने वाला तंबाकू इस्तेमाल करती हैं, जबकि कराची में 11 फीसद महिलाएं पान जर्दा खाती हैं। पाकिस्तान में तंबाकू के अधिक सेवन का कारण उसका सस्ता होना बताया गया है।
एक करोड़ लोगों को बनाएगा शिकार
तंबाकू के सेवन से उच्च रक्तचाप, हृदयाघात, पक्षाघात आदि होने का खतरा रहता है। पूरे दुनिया में तंबाकू के कारण करीब 50 लाख लोगों की मौत हो रही है। आशंका है कि 2030 तक इससे एक करोड़ लोगों की मौत होगी।
Tags:
# beedi smokers population in delhi
,
# beedi
,
# smoking
,
# aiims study on beedi smokers
,
Web Title:beedi smokers population in delhi is bigger than other state of india
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
beedi smokers population in delhi is bigger than other state of india 12382235
No comments
Post a Comment