Breaking News

narendra modi to perfrom yoga with 16000 people at rajpath 12378407




16 हजार लोगों के साथ राजपथ पर योग करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर 16 हजार स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ योग करते नजर आएंगे। खास यह है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी योग साधक मौजूद रहेंगे।



योग दिवस का आयोजन आयुष मंत्रालय करेगा। इसके लिए मंत्रालय ने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 7:30 बजे तक होगा, जिसमें प्राणायाम किया जाएगा। आयुष मंत्रालय मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान से प्राणायाम के आसनों का एक वीडियो भी तैयार करा रहा है। वीडियो का इस्तेमाल योग के प्रचार प्रसार में किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति इस वीडियो के जरिए योग के तमाम आसनों को आसानी से सीख सकें। इन तैयारियों के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी भी बनाई गई है।



व्यास योग इंस्टीट्यूट, बंगलुरू के मुखिया एस. व्यास और डॉ. ईश्वर वी. वासव रेड्डी शामिल हैं। गौरतलब है कि 21 जून के दिन को भारत की पहल पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन दुनियाभर में किया जाएगा। इसका प्रचार-प्रसार मई के अंत में शुरू हाेगा। इसके लिए होर्डिंग्स, टीवी और अखबारों में विज्ञापन दिए जाएंगे।



केंद्र सरकार इस मौके को यादगार बनाने के लिए बड़ा कार्यक्रम कर रही है जिसमें योग से संबंधित सिक्के और डाक टिकट भी जारी किए जा सकते हैं। सिक्कों और डाक टिकट पर योग व प्राणायाम के आसन को दर्शाने वाली तस्वीरें छापी जाएंगी।



पढ़ें : अमेरिका के कैपिटल हिल तक पहुंचा योग का बुखार



पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए लोगों जारी



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# internationla yoga day

,


# uno

,


# narendra modi

,


# perfrom yoga

,


# rajpath

,


# aayush ministry

,



Web Title:narendra modi to perfrom yoga with 16000 people at rajpath


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






narendra modi to perfrom yoga with 16000 people at rajpath 12378407

No comments