11,000 jobs in cisf, bsf and itbp 11,000 नौकरियां कर रही हैं इंतजार, आप हैं तैयार?
सरकार केंद्रीय सुरक्षा बलों में जल्द ही 11 हजार से अधिक महिलाओं की भर्ती करेगी जो सीमा सुरक्षा से लेकर कानून और व्यवस्था तक के कार्यों में सहयोग देंगी। सरकार ने यह निर्णय सेना में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के मद्देनजर लिया है।
इससे पहले सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी जैसे अर्ध सैनिक बलों में 8533 महिलाओं को भर्ती किए जाने की योजना संबंधी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके बाद हाल ही में 62 हजार महिला और पुरुष कांस्टेबल के भर्ती अभियान चलाने की घोषणा भी की गई थी।
11,000 jobs in cisf, bsf and itbp 11,000 नौकरियां कर रही हैं इंतजार, आप हैं तैयार?
No comments
Post a Comment