Breaking News

Naseem Ahmed reportedly denied job for being Muslim in Mumbai 12390098





मुस्लिम होने के कारण कंपनी ने नौकरी देने से मना किया

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की एक डायमंड कंपनी ने एक लड़के की नौकरी देने से मना करते हुए ऐसा तर्क दिया है, जिसे सुनकार आप हैरान रह जाएंगे। जीशान अली खान नाम के एक लड़के ने डायमंड कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई किया था, लेकिन कंपनी ने उन्हें नौकरी देना से मना कर दिया।



कंपनी ने नौकरी देने से मना करते हुए बताया कि जीशान अली को इसलिए रिजेक्ट किया जा रहा है, क्योंकि वो एक मुस्लिम हैं। कंपनी ने जीशान के अप्लीकेशन के जवाब में मेल करके यह बताया।



जीशान को कंपनी द्वारा प्राप्त में लिखा गया था कि ‘अप्लिकेशन देने के लिए धन्यवाद। हमें आपको बताते हुए यह अफसोस है कि हम गैर मुस्लिम लोगों को ही नौकरी पर रखते हैं।’





कंपनी द्वारा यह मेल मिलने के बाद जीशान ने इस मामले को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उठाया। जिसके बाद इस नामी कंपनी की काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।



जीशान ने बताया कि ‘उन्होंने अपने दोस्तों के साथ डायमंड कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन आवेदन करने के 20 मिनट के बाद ही कंपनी की ओर से मेल आया कि वो किसी मुस्लिम को नौकरी नहीं देते हैं।’ जीशान ने मेल की कॉपी भी दिखाई।



जीशान ने कहा कि बुधवार को उसे कंपनी की ओर से एचआर हेड महेंद्र एस. देशमुख की तरफ से एक नया मेल मिला। जिसमें लिखा था कि ‘हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि कंपनी लिंग, जाति और धर्म देखते हुए किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। अगर इससे आपको दुख पहुंचा है तो हमे इस बात का खेद है और हम माफी मांगते हैं।’



यह भी पढ़ें –
मुसलमानों की दान दी गई जमीन पर बन रहा विशाल मंदिर



भारत का इस्लामीकरण मंजूर नहीं, पोत दी मुस्लिम नाम वाले रोड साइनों पर कालिख



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Naseem Ahmed

,


# Muslim

,


# Mumbai

,


# Job

,


# Denied Job

,


# Diamond Company

,



Web Title:Naseem Ahmed reportedly denied job for being Muslim in Mumbai


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)







Naseem Ahmed reportedly denied job for being Muslim in Mumbai 12390098

No comments