one dies, many injured in clash over killing goat एक बकरी के लिए भिड़े दो परिवार, एक की मौत
बकरी के जीप के नीचे आकर मर जाने से आहत बकरी मालिक ने जीप चालक से तत्काल मुआवजा देने की मांग करने लगा, लेकिन जीप चालक ने मुआवजा देने की बजाए मुआवजा की मांग कर रहे एक शख्स को ही जीप से कुचल दिया। इसके बाद मामला दो गुटों के संघर्ष में बदल गया।
मामला राजस्थान के अजमेर का है जहां बीर गांव के पास बकरी के जीप से कुचल जाने पर बकरी मालिक के परिवार वाले आक्रोसित हो गए और जीप चालक पर हमला बोल दिया। इस हमले के विरोध में जीप लाकी ओर से भी कुछ लोग आए और हमला करने वाले लोगों से भिड़ गए।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छोटू बेग अपनी बकरी को लेकर अपने पड़ोसी आमिर बेग के खेत गया था। लेकिन इस बात से गुस्सा होकर आमीर के बेटे बादशाह बेग ने अपनी जीच लेकर आया और बकरी को भगाने लगा। लेकिन वह अपने खेत में बकरी देख इतना ज्यादा गुस्सा हुआ की बकरी पर ही जीप चढ़ा दी।
one dies, many injured in clash over killing goat एक बकरी के लिए भिड़े दो परिवार, एक की मौत
No comments
Post a Comment