punishment of scourge to women in up यूपी में तालिबानी कानून, पेड़ से बांध महिलाओं को मारे कोड़े!
सोमवार को पुलिस और महिला आयोग की टीम ने गांव पहुंच कर संबंधित पक्षों से बातचीत की। बताया गया है कि पीड़ित महिलाओं ने जबरदस्त दबाव के चलते अपने होठ सिल लिए हैं। हालांकि दबी जुबान में नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने पंचायत और बांधे जाने की बात स्वीकार की है।
छजलैट के गांव सलावा के एक छोर पर कबीलाई बस्ती है। इसमें करीब चालीस घर हैं। रविवार को एक परिवार की दो बहुओं (देवरानी-जेठानी) और सास का झगड़ा बिरादरी की पंचायत में रखा गया था। बिरादरी के आपसी व घरेलू विवाद इसकी अपनी पंचायत में ही सुलझाने की परंपरा रही है।
सास बहुओं के झगड़े को लेकर जुटी इस पंचायत में दोनों के पति भी रहे थे। बताया तो यहां तक गया कि इन्हीं के कहने पर पंचायत जुटी थी। इस पंचायत में दोनों बहुओं की गलती मानते हुए पेड़ से बांधकर कोड़े मारने की सजा सुनाई गई थी। इस फरमान पर अमल भी किया गया।
punishment of scourge to women in up यूपी में तालिबानी कानून, पेड़ से बांध महिलाओं को मारे कोड़े!
No comments
Post a Comment