signed on Fourteen agreement between India and Mongolia 12375099
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार रात मंगोलिया पहुंचे गए। रविवार सुबह प्रधानमंत्री के मंगोलियाई संसद के संबोधन से पहले दोनों देशों के बीच 14 समझौते हुए। इस करार पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री मंगोलिया की संसद को संबोधित करने पहुंचे।
दोनों देशों के बीच हुए समझौतों के तहत पीएम मोदी ने मंगोलिया को 1 बिलियन डॉलर की मदद का एलान किया। मंगोलिया में ट्रेन चलाने, साइबर सुरक्षा सेंटर बनाने में मदद की भी घोषणा की। इसके अलावा, सीमा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मदद देने का भी भरोसा दिलाया। इसके तहत, दोनों देश संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इन समझौतों से दोनों देशों के बीच सीमा और साइबर सुरक्षा के मामले में सहयोग बढ़ेगा।
इन 14 करारों पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किये
1. इंडिया-मंगोलिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप के लिए ज्वाइंट स्टेटमेंट
2. हवाई सेवाओं के क्षेत्र में करार
3. पशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग
4. सजायाफ्ता लोगों के आपसी ट्रांसफर के लिए संधि
5. मेडिसीन और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग
6. सीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग
7. 2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करार
8. मंगोलिया में साइबर सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना
9. भारतीय फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट और मंगोलिया के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करार
10. भारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर करार
11. नवीनतम एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग
12. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के बीच सहयोग
13. मंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापना
14. भारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार
Tags:
# India
,
# Mongolia
,
# Prime minister Narendra Modi
,
# 14agreement
,
# signed
,
# one billion dollor
,
#
,
Web Title:signed on Fourteen agreement between India and Mongolia
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
signed on Fourteen agreement between India and Mongolia 12375099
No comments
Post a Comment