Breaking News

taiyaba will meet pm modi in mathura rally मुस्लिम लड़की के खत पर पसीजा मोदी का दिल, लिखा क्या था?





आगरा में मंटोला के टीला अजमेरी खां की बेहद तंग गली में अपने टूटे-फूटे घर में रस्सी से जोड़कर खड़ी की गई लकड़ी की बेंच पर बैठी तैयबा एक तस्वीर में रंग भर रही है। बच्ची थोड़ा आराम चाहती है, लेकिन मीडिया वाले सवाल पर सवाल कर रहे हैं। सवाल सुन सुनकर उसके कान पक चुके हैं, अब जवाब नहीं देना चाहती। लेकिन तभी मुस्कुराते हुए ‘ब्रेकिंग न्यूज’ देती है, मैं मोदी अंकल से मिलने 25 मई की रैली में मथुरा जाऊंगी। अंकल को एक और खत लिखकर टाइम मांगूंगी। (सभी फोटो: अमर उजाला ब्यूरो, आगरा)



1 of 5






taiyaba will meet pm modi in mathura rally मुस्लिम लड़की के खत पर पसीजा मोदी का दिल, लिखा क्या था?

No comments