modi govts one year celebration starts today, jaitley to interact with media 12393847
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पहली सालगिरह का जश्न शुक्रवार से शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।
एक हफ्ते तक चलने में वाले जश्न के दौरान सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस, रैलियों और मीडिया के जरिये लोगों को सरकार द्वारा किए गए कामों में बारे में जानकारी देगी। तय कार्यक्रम के तहत सरकार के वरिष्ठ मंत्री रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को मथुरा में रैली करेंगे।
विदेश दौरे से लौटे प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों की अपने घर पर बैठक बुलाई जिसमें सरकार की सालगिरह की तैयारियों पर चर्चा की गई। आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 23 तारीख को गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 26 को पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 27 को निर्मला सीतारमन और स्मृति ईरानी, 28 को पीयूष गोयल, 31 को सुषमा स्वराज, 2 जून को राधामोहन सिंह और 3 जून को नितिन गडकरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
सरकार अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी बनवा रही है, जो 26 मई से पहले तैयार हो जाएगा। यह रिपोर्ट कार्ड पार्टी के 10 करोड़ सदस्यों में बांटा जाएगा। इसके अलावा11 मंत्रालयों की उपलब्धियों पर अलग से बुकलेट छपवाई जा रही है। ‘संवाद’ नाम की इस बुकलेट को भी भाजपा सदस्यों में बांटा जाएगा।
पढ़ें : श्रम सुधारों के कठिन रास्ते पर आगे बढ़ने की साहसिक पहल
Tags:
# modi govts
,
# one year celebration
,
# arun jaitley
,
# interact with media
,
# narendra modi
,
# one year
,
# modi sarkar
,
Web Title:modi govts one year celebration starts today, jaitley to interact with media
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
modi govts one year celebration starts today, jaitley to interact with media 12393847
No comments
Post a Comment