terrorist can neutralise through terrorist only says defence minister manohar parrikar रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर क्यों बोले कांटे से निकलता है कांटा?
आतंकवाद के खात्मे के लिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने नई रणनीति सुझाई है। उन्होंने कहा कि आंतकवाद को केवल आतंकवाद से ही निष्प्रभावी किया जा सकता है। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुल्क पर आने वाले किसी भी खतरे से निपटने से के लिए वह अधिक सक्रिय होकर कदम उठाएंगे।
आतंकवाद को खात्म करने के मसले पर उन्होंने कहा कि कांटे से कांटा निकालते हैं। आंतकियों का खात्मा आंतकियों के जरिए ही किया जा सकता है।
पर्रिकर ने कहा कि यदि कोई मुल्क मेरे मुल्क के खिलाफ साजिश करता है, तो मैं प्रोएक्टिव होकर निपटुंगा। मेरी रणनीति क्या होगी, ये आम चर्चा का विषय नहीं है, लेकिन मुझे जो करना होगा, वह मैं करूंगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर पर्रिकर सवालों को जवाब दे रहे थे।
terrorist can neutralise through terrorist only says defence minister manohar parrikar रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर क्यों बोले कांटे से निकलता है कांटा?
No comments
Post a Comment