Breaking News

toppers of up board class 10th and 12th results 2015 इंटरम‌ीडिएट में ज्योति, हाईस्कूल में सर्वेश बने टॉपर


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ की ज्यो‌‌ति राघव ने टॉप किया है। उन्होंने 500 अंकों में 486 अंक प्राप्त किए हैं। वह लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम की छात्रा हैं।

हाईस्कूल की परीक्षा में बस्ती के सर्वेश वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 650 अंकों में 581 अंक प्राप्त किया है। सर्वेश जीएसएस अकैडमी, हरैया, बस्ती के छात्र हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आज जारी किए गए हैं।


रिजल्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट www.results.amarujala.com पर क्लिक कीजिए।


व‌िद्यार्थी अमर उजाला की नई पहल “Get Results on your Mobile & Email” लिंक पर ‌र‌जिस्ट्रेशन करके भी पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र लिंक पर क्लिक करें।






toppers of up board class 10th and 12th results 2015 इंटरम‌ीडिएट में ज्योति, हाईस्कूल में सर्वेश बने टॉपर

No comments