स्विस बैंकों में जमा ब्लैक मनी की सूची में भारत 61वें स्थान पर
स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन 10 फीसदी घटकर 12,615 करोड़ रह गया है। इसके साथ ही भारत स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन की सूची में खिसककर 61वें स्थान पर आ गया है। हालांकि स्विस बैंकों में विदेशी धन जमा करने के मामले में ब्रिटेन और अमेरिका शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा इस सूची में पाकिस्तान 73वें स्थान पर पहुंच गया है।
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण ‘स्विस नेशनल बैंक’ की ओर से जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक अब स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा कुल 16 खरब डॉलर विदेशी धन जमा है। इसमें से भारतीयों का हिस्सा 0.123 फीसदी है। खास बात यह है कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा कुल विदेशी धन का दो तिहाई हिस्सा वहां के दो बड़े बैंक ‘यूबीएस’ और ‘क्रेडिट सुइस’ में जमा है।
स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के कुल धन का 82 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इन्हीं दो बैंकों में जमा है। स्विस नेशनल बैंक के मुताबिक 2014 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन 10 घटकर 12,615 करोड़ रह गया है, जो स्विस में जमा कुल विदेशी धन का 0.123 फीसदी है। इससे पहले 2013 में स्विस बैंकों में भारतीयों के धन में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी।
स्विस बैंकों में जमा ब्लैक मनी की सूची में भारत 61वें स्थान पर
No comments
Post a Comment