मीरपुर। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में महंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान धोनी ने टीम में तीन परिवर्तन किये हैं, उन्होंने मोहित शर्मा, उमेश यादव और आजिंक्य रहाणे की जगह धवल कुलकर्णी, अक्षर पटेल और अंबाती रायडू को दूसरे वनडे के लिए मौका दिया है।
पहले वनडे में करारी हार के बाद धोनी हर हाल में दूसरे वनडे में वापसी करना चाहेंगे। वहीं पहली वनडे मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले मुस्ताफिजुर रहमान से निपटना भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 30 वनडे खेले गये हैं जिनमें से बांग्लादेश ने चार मैच जीते हैं।
गौरतलब है कि पहले मैच में जीत हासिल कर बांग्लादेश की टीम वनडे रैंकिंग मे सातवे स्थान पर पहुंच गयी है। ऐसे में चैंपियंस ट्राफी में अपनी जगह बनाने के लिए बांग्लादेश को शीर्ष आठ में 30 सितंबर तक बने रहने की जरूरत है और इसके लिए उसे सिर्फ दो जीत और हासिल करना है।
No comments
Post a Comment