येचुरी का विवादित बयान, योग की तुलना कुत्ते से की
नई दिल्ली। एक तरफ रविवार को पूरा भारत योग के पथ पर चलता दिखा वहीं दूसरी ओर कुछ लोग योग को एक अलग विवादित रूप में रंगने को आतुर हैं। इस बार योग को लेकर विवादित बयान दिया सीताराम येचुरी ने जिन्होंने योग की तुलना कुत्ते से कर दी है।
पीटीआई के मुताबिक सीताराम येचुरी ने कहा कि आज सभी योग में आप लोग कुत्तों की हरकत देख सकते हैं , जब कुत्ता उठता है तो शरीर के अगले हिस्से को खींचता है और फिर पैर को आगे बढ़ाता है और इसके बाद वो गहरी सांस लेता है ।
Sitaram Yechuri had no issues accepting Israeli hospitality but refused to visit Yad Vashem. Instead asked for car to visit Al Aqsa.
— Kanchan Gupta (@KanchanGupta) June 22, 2015
येचुरी के इस विवादित बोल पर जमकर लोगों ने भड़ास निकाली, जिसकी वजह से येचुरी ट्विटर के टॉप ट्रेंड में दिखायी पड़ने लगे।
Q: Why not to take Sitaram Yechury seriously?
Ans: He is leader of the party who has 9 MPs in LS (not even double digit).
— पहाड़ी बाबा (@PahaadiTweeter) June 22, 2015
येचुरी ने रविवार को एक सम्मेलन में कहा था कि आज योग के जरिये पूरे देश को मोदी और उनकी टीम भगवा रंग में रंगने को जुटी है, वो सारे देश में हिंदूत्व की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं जो कि सही बात नहीं है। यह देश विभिन्नताओं का देश है और पूरे देश में सारे धर्मों का समान अधिकार है लेकिन कुछ लोग यहां हिंदूवादी परंपरा को बढ़ाने में जुटे हैं।
येचुरी का विवादित बयान, योग की तुलना कुत्ते से की
No comments
Post a Comment