Breaking News

येचुरी का विवादित बयान, योग की तुलना कुत्ते से की



नई दिल्ली। एक तरफ रविवार को पूरा भारत योग के पथ पर चलता दिखा वहीं दूसरी ओर कुछ लोग योग को एक अलग विवादित रूप में रंगने को आतुर हैं। इस बार योग को लेकर विवादित बयान दिया सीताराम येचुरी ने जिन्होंने योग की तुलना कुत्ते से कर दी है।



Sitaram Yechury says yoga is 'dog's body movement', Twitter users lash out


पीटीआई के मुताबिक सीताराम येचुरी ने कहा कि  आज सभी योग में आप लोग कुत्तों की हरकत देख सकते हैं , जब कुत्ता उठता है तो शरीर के अगले हिस्से को खींचता है और फिर पैर को आगे बढ़ाता है और इसके बाद वो गहरी सांस लेता है ।



येचुरी के इस विवादित बोल पर जमकर लोगों ने भड़ास निकाली, जिसकी वजह से येचुरी ट्विटर के टॉप ट्रेंड में दिखायी पड़ने लगे।



येचुरी ने रविवार को एक सम्मेलन में कहा था कि आज योग के जरिये पूरे देश को मोदी और उनकी टीम भगवा रंग में रंगने को जुटी है, वो सारे देश में हिंदूत्व की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं जो कि सही बात नहीं है। यह देश विभिन्नताओं का देश है और पूरे देश में सारे धर्मों का समान अधिकार है लेकिन कुछ लोग यहां हिंदूवादी परंपरा को बढ़ाने में जुटे हैं।






येचुरी का विवादित बयान, योग की तुलना कुत्ते से की

No comments