Breaking News

लालू बोले, योग दिवस नहीं यह है ‘तोंद दिवस’


पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से विपक्ष के कुछ नेताओं ने दूरी बनाई तो कुछ नेताओं ने सियासी मतभेद भुलाते हुए कार्यक्रमों में शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्घारमैया ने बंगलूरू में योग दिवस पर भव्य आयोजन किया। इसके इतर योग दिवस से ठीक एक दिन पहले विदेश चले जाने के कारण गांधी परिवार के एक भी सदस्य ने योग कार्यक्रमों में शिरकत नहीं की। कांग्रेस ने तो योग के बहाने सरकार पर अपनी विचारधारा फैलाने का आरोप लगा दिया।


पार्टी महासचिव ने योग दिवस पर बधाई तो दी मगर साथ ही सरकारी आयोजनों को तमाशा और पैसे की बर्बादी करार दिया। राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने योग दिवस को ‘तोंद दिवस’ करार देते हुए कहा कि यह शरीर को स्वस्थ रखने वाला योग नहीं बल्कि भाजपा नेताओं का राजनीति का योग है।


उन्होंने बेहद व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि संघ और भाजपा नेताओं की तोंद फूली हुई है और इनके शरीर पर चर्बी बढ़ गई है। उन्होंने उल्टा सवाल किया कि शारीरिक श्रम करने वालों को योग की जरूरत ही क्यों है?






लालू बोले, योग दिवस नहीं यह है ‘तोंद दिवस’

No comments