Breaking News

सुबह लगाया था रेप का आरोप, शाम को बयान से मुकरी


सुबह लगाया था रेप का आरोप, शाम को बयान से मुकरी



डीएलएफ दो थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला आया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद जज के सामने बयान दर्ज कराया तो युवती अपने पहले के बयान से पलट गई है।


नेपाल निवासी एक 19 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत दी है कि कुछ माह पहले जान-पहचान शहनाज नामक युवक से हुई थी। दोनों में दोस्ती होने पर तीन माह से नाथुपूर गांव में किराए के मकान में रहते है।


पीड़ित का कहना है आरोपी ने निकाह करने का झांसा देकर इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब ऐसा करने से मना कर रहा है। दो दिन पहले जब पीड़िता ने आरोपी से कोर्ट मैरिज करने के लिए दबाव बनाया तो उसने उसे कमरे से बाहर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती बयान से पलट गई जिससे मामले को रद्द कर दिया जाएगा। इससे पहले सिविल लाइंस में गैंगरेप में भी युवती बयान से पलट गई थी।


बाक्स


जेठ पर रेप का प्रयास का आरोप




एक महिला ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दी है, जेठ ने रेप करने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि विवाहिता ने कहा है कि ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। एक दिन जेठ कमरे में घुस गया और रेप का प्रयास किया। मामला महिला सेल भी चल रहा है।






सुबह लगाया था रेप का आरोप, शाम को बयान से मुकरी

No comments