Breaking News

जिस सुधीर पर बांग्लादेशियों ने हमला किया उसकी एक मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते हैं सचिन



नयी दिल्ली (ब्यूरो)। क्रिकेट को जैंटलमैन गेम कहा जाता है। मगर इसी पाक-साफ और फन वाले गेम के दौरान रविवार को जो कुछ भी बांग्लादेश की जमीन पर हुआ उसकी काली स्याही इसे दागदार करने के लिए काफी है। जीत के नशे में चूर बांग्लादेश के समर्थक क्रिकेट के खलनायक बन गये और उन लोगों ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम पर हमला कर दिया। इस हमले में सुधीर बाल-बाल बचे। सुधीर दो पुलिसवालों की मदद से स्टेडियम के बाहर आए।



 Sachin Tendulkar’s biggest fan Sudhir Kumar Gautam



बतौर सुधीर गौतम जब मैच खत्म हुआ तो बांग्लादेशी फैन बांस लेकर जश्न मना रहे थे और जैसे ही उन्होंने मुझे देखा तो वो मेरे पीछे पड़ गए। इसके बाद दो पुलिस वालों ने मुझे ऑटो में बिठाया लेकिन जब वो ऑटो में बैठने जा रहे थे तभी भीड़ ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। बांग्लादेशी समर्थकों ने ऑटो के पर्दे फाड़ दिए।

सचिन-भज्जी की इस सेल्फी को देख लोट-पोट हो जायेंगे आप


भीड़ में लोग चिल्ला रहे थे कि हमने विश्व कप क्वार्टरफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है और अब मैदान के बाहर भी अपना बदला लेंगे। सभ्य खेल में असभ्यता की सारी हदें पार करते हुए बांग्लादेशी समर्थकों ने सुधीर की पैंट उतारने की भी कोशिश की।बांग्लादेशी समर्थकों की तरफ से की गई यह ओछी हरकत किसी भी कीमत पर माफ करने लायक नहीं है।


थम गया वक्त.. जब मैदान पर दिखे सचिन-अमिताभ..साथ-साथ


उन्हें शायद क्रिकेट को लेकर सुधीर गौतम की सिद्दत का अंदाजा नहीं है। क्रिकेट के इस जनूनी फैन को खुद तेंदुलकर अपने दिल के बेहद करीब मानते हैं। शायद आपको पता ना हो लेकिन हम आपको बता दें कि सुधीर गौतम की एक मिस्ड कॉल पर तेंदुलकर फौरन कॉलबैक करते हैं। इस बात का खुलासा खुद सुधीर ने एक एफएम चैनल को दिए इंटरव्यू में किया था।


जानिए शतकवीर सचिन तेंदुलकर को किससे डर लगता है?


इंटरव्यू में सुधीर ने बताया कि ‘जब कभी जरूरत होती है तो मैं सचिन सर को कॉल करता हूं, वो फोन उठा कर कहते हैं रखो सुधीर हम करते हैं’। जब वो विदेश में भी होते हैं तब भी कॉल करते हैं। जब हमें बहुत ज्यादा जरूरत होती है तभी हम उनको कॉल करते हैं’। इतना ही नहीं सुधीर ने यह भी बताया कि सचिन के घर में उनकी एंट्री पर पाबंदी भी नहीं है।



अपनी ही कहानी सुन रो पड़ते हैं सचिन तेंदुलकर!


वो हर साल सचिन के लिए लीची लेकर जाते हैं। सुधीर ने बताया कि मैं सचिन सर के घर कभी भी जा सकता हूं। मेरी ट्रेन ऐसी है जो सुबह 3 या 3:13 पर मुंबई पहुंचती है और मैं वहां से ऑटो लेकर 4 बजे तक सचिन सर के घर पहुंच जाता हूं। उनके घर में बिना रोक टोक मेरी एंट्री होती है। ये उनका सबसे बड़ा उपकार है।


 





जिस सुधीर पर बांग्लादेशियों ने हमला किया उसकी एक मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते हैं सचिन

No comments