Breaking News

ललित मोदी विवाद में सुषमा को मिला ममता का समर्थन


ललित मोदी की सहायता करने के आरोपों से घिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ मिल गया है।

विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सुषमा के इस्तीफे की मांग कर रहा है लेकिन ममता ने चुप्पी साध रखी है। उल्टे इस मुद्दे पर विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग का समर्थन करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत राय को ममता की फटकार सुननी पड़ी है।


सौगत ने एक स्थानीय टीवी चैनल पर आयोजित बहस में हिस्सा लेते हुए ललित मोदी विवाद में सुषमा के इस्तीफे की मांग का समर्थन करते हुए उनके रवैये को अनुचित करार दिया था। बाद में पार्टी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान जारी कर साफ कर दिया कि वह राय का निजी विचार है, पार्टी का नहीं।






ललित मोदी विवाद में सुषमा को मिला ममता का समर्थन

No comments