बांग्लादेश की हार की पीछे धोनी नहीं ड्रेसिंग रूम का तनाव जिम्मेदार?
नई दिल्ली। बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद इस समय कप्तान धोनी और टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हो रही है, कुछ लोग धोनी के साथ हैं तो कुछ लोग धोनी के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं, ऐसे में इस बहस को नया मोड़ दिया है धोनी के पर्सनल कोच चंचल भट्टाचार्य ने।
जिन्होंने सीएनएन-आईबीएन से बात करते हुए बोला कि टीम हारी है, इसके पीछे ड्रेसिंग रूम का तनाव है, जिसके कारण धोनी दौरे पर जाने से पहले काफी तनाव में थे। अब यह तनाव किसके कारण था यह तो उन्होंने नहीं बोला लेकिन उन्होंने इशारों-इशारो में यह जरूर कहा कि ड्रेसिंग रूम में नया परिवर्तन धोनी के तनाव की मुख्य वजह है।
आखिर धोनी कप्तानी छोड़ने की धमकी क्यों दे रहे हैं?
जिसके बाद क्रिकेट के दिग्गजों का कहना है कि कोच का इशारा भारत के इस समय के कोच और टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री की ओर था। इस तनाव का ही असर उनके खेल और व्यक्तित्व पर पड़ रहा है जो कि काफी दुखद है।
तो धोनी नहीं चाहते कि विराट के सगे रवि शास्त्री बने कोच?
गौरतलब है कि मालूम हो कि बांग्लादेश से सीरीज हारने पर धोनी ने कहा कि अगर कप्तानी से हटने पर टीम का प्रदर्शन सुधर जाता है तो मैं कप्तानी छोड़ने को तैयार हूं।
बांग्लादेश की हार की पीछे धोनी नहीं ड्रेसिंग रूम का तनाव जिम्मेदार?
No comments
Post a Comment