नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए सरकार ने अधर प्रयास कर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन कर लिया, लेकिन राजपथ पर आयोजित इस विशाल योग समर में पीएम मोदी की एक गलती की वजह से उन्हें लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने 40,000 लोगों के साथ योग करके वर्ल्ड रेकॉर्ड तो बना लिया, लेकिन गलत पद्मासन की वजह से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई। योग के सबसे आसान आसन माने जाने वाले पद्मासन को सही तरीके से नहीं कर पाने वाली उनकी तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर काफी कॉमेंट किए जा रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है।
यहां बता दें कि राजपथ पर योग करने के दौरान पद्मासन को दौरान पीएम मोदी अपने दोनों पैरों को सही मुद्रा में नहीं रखे हुए है। ऐसे में आलोचकों को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया। लोग इस फोटो को सोशल मीड़िया पर शेयर और कॉमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत ने नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। इस योग दिवस के आयोजन में 5000 स्कूली बच्चों के साथ साथ करीब 40 हजार लोगों ने योगाभ्यास कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
No comments
Post a Comment