Breaking News

BCCI Media Manager Nishant Arora Dismissed


खेल डेस्कः बीसीसीआई के नवनियुक्ति प्रशासकों ने पूर्व चेयरमैन अनुराग ठाकुर तक ड्रेसिंग रूम की बात पहुंचाने वाले मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा को किया बर्खास्त कर दिया है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की खबरें पूर्व बीसीसीआई चेयरमैन अनुराग ठाकुर के पास पहुंच रही हैं. कुछ समय पहले सुप्रीम ने एक फैसले से ठाकुर को बोर्ड चेयरमैन पद से हटा दिया. इसके बाद कोर्ट ने कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) की नियुक्ति की थी, इस कमिटी ने सोमवार को मीडिया मैनेजर को बर्खास्त कर दिया.

अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक टीम इंडिया के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि निशांत अरोड़ा ड्रेसिंग रूम की बातें अनुराग ठाकुर तक पहुंचा रहे हैं और वह खिलाड़ियों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में एक वरिष्ठ खिलाड़ी के हवाले से कहा गया था, ‘क्या मीडिया मैनेजर हमारे लिए चीजें आसान करने के लिए हैं या फिर हमें परेशान करने के लिए? खिलाड़ियों में इस बात को लेकर काफी अविश्वास हो रहा है कि आखिर ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर कैसे जा रही हैं.’

इस रिपोर्ट में और दावा किया गया था कि पिछले साल जब भारतीय टीम अमेरिका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टी20 मैच खेल रही थी तब एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने खिलाड़ियों और कोच के बीच में विवाद पैदा करने के आरोप में अरोड़ा का विरोध भी किया था.

BCCI Media Manager Nishant Arora Dismissed

Tags: BCCI Media Manager, Nishant Arora, BCCI Media Manager Dismissed, BCCI Media Manager, Nishant Arora Dismissed, BCCI Media Manager Nishant Arora Resignation, BCCI News


#SportsNews

No comments