Delhi Police Encounter at Nehru Place, One Arrested
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में सोमवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. मुठभेड में शामिल एक 25 हजार का इनामी बदमाश अकबर गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका एक साथ राशिद भागने में कामयाब रहा. पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ इरोज होटल के पास तड़के लगभग 2.30 बजे हुई जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया.
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से 13 राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ के बाद अकबर उर्फ दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी आसिफ और अन्य मौके से फरार हो गए.
अधिकारी ने बताया कि अकबर कुख्यात लुटेरा और झपटमार था. वह चोरी, लूट, चेन झपटमारी और हत्या के प्रयास में वांटेड था. अकबर पर दक्षिण दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में 2016 में हुए शूटआउट के बाद 25,000 रुपये का ईनाम रखा हुआ था. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी, लेकिन वे जख्मी नहीं हुए, क्योंकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी.
Delhi Police Encounter at Nehru Place, One Arrested
Tags: Delhi Police, Nehru Place, Nehru Place Encounter, Delhi Police Nehru Place Encounter, Delhi Police Encounter, Hindi News
#National
No comments
Post a Comment