HDFC Bank increases Cash transaction fees on savings accounts
मुंबईः निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक ने नकद लेनदेन की गतिविधियों के लिए बचत खाताधारकों के शुल्क में भारी वृद्धि का फैसला किया है. इसके पीछे का तर्क लोगों में नकद लेन-देन को हतोत्साहित करना है. सरकार नोटबंदी के बाद लोगों को नकद रहित और डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहित कर रही है. लिहाज से बैंक ने इस दिशा में यह कदम उठाया है.
HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार शाखाओं में फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पांच से कम कर चार कर दी और नॉन-फ्री ट्रांजैक्शन के लिए भी शुल्क को 50 प्रतिशत बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है. यह व्यवस्था 1 मार्च से लागू होगी.
थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन प्रति दिन 25,000 रुपये की सीमा तय की है. पहले प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रु. के कैश ट्रांजैक्शन की अनुमति थी.
HDFC के एक अधिकारी ने बताया कि नई फी पॉलिसी सिर्फ सैलरी और सेविंग्स अकाउंट्स के लिए लागू होगी. साथ ही बैंक ने होम ब्रांचेज में भी फ्री कैश ट्रांजैक्शन दो लाख रुपये पर सीमित कर दिया है. इसमें जमा और निकासी शामिल हैं. इसके ऊपर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपये या पांच रुपये प्रति हजार का भुगतान करना होगा. वहीं, दूसरी शाखाओं में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपये है. उसके बाद शुल्क उसी स्तर पर लागू होगा.
बैंक अधिकारी इस फी में वृद्धि को इंडस्ट्री के चलन के मुताबिक बता रहे हैं. ICICI बैंक की वेबसाइट पर भी होम ब्रांचेज में चार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपये चार्ज किया जाएगा. Axicis बैंक भी एक लाख रुपये प्रति महीने से ऊपर के जमा पर या पांचवीं निकासी से 150 रुपये या प्रति हजार रुपये पर 5 रुपये चार्ज करने लगता है.
HDFC Bank increases Cash transaction fees on savings accounts
Tags: HDFC, HDFC Bank, HDFC Bank, HDFC Cash Transaction Fees, HDFC Transaction Fees, HDFC Savings Accounts, HDFC Salary Account, Business News, Hindi News, Public Utility News
#Business
No comments
Post a Comment