Breaking News

Uber CEO quits Donald Trumps Business Advisory Group on Visa Controversy


Uber-CEO-quits-Donald-Trumps-Business-Advisory-Group-9829464164नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अप्रवासियों के लिए वीजा नियमों पर नये आदेश के बाद विवाद तेज होता दिख रहा है. अमेरिका में अप्रवासियों के आने पर नियमों के सख्त होने के बाद दुनियाभर में हंगामा मचा हुआ है. इस बीच दुनियाभर में कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर के सीईओ ट्रैविस क्लानिक ने डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल ट्रैविस की कंपनी उबर में ही उनके खिलाफ आलोचना शुरु हो गयी थी.


उबर के सीईओ ने कहा- बिजनेस एडवाइजरी ग्रुप में शामिल होने का मतलब राष्ट्रपति या फिर उनके किसी एजेंडे का समर्थन नहीं है, लेकिन दुर्भाग्यवश इसे गलत ढंग से समझ लिया गया. कई रास्ते और भी हैं जिनकी मदद से हम इमीग्रेशन नीति में बदलाव की वकालत कर सकते हैं.


ट्रैविस क्लानिक ने अपने ईमेल में लिखा- ट्रंप सरकार के आदेश से पूरे अमेरिका में मौजूद समुदायों के कई लोगों को परेशानी हो रही है, परिवारों को अलग होना पड़ रहा है, दूसरे देशों में लोग फंसे हुए हैं और ये डर बढ़ता जा रहा है कि अमेरिका अब वो जगह नहीं रही जहां अप्रवासियों का स्वागत किया जाता है.


दरअसल ट्रैविस क्लानिक को इस बात के लिए अपने कर्मचारियों और देश के दूसरे लोगों से बड़ी आलोचना झेलनी पड़ रह थी. लोगों का कहना था कि उनकी कंपनी उबर अप्रवासियों के भरोसे ही दुनियाभर में चल रही है और वो ट्रंप की सलाहकार समिति में शामिल हैं जो एक तरह से ट्रंप की नीतियों का समर्थन है. इन्हीं आलोचनाओं को देखते हुए ट्रैविस क्लानिक ने अपने आप को ट्रंप की सलाहकार समिति से हटा लिया है.


गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने सात मुस्लिम ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के नागरिकों के अमेरिका में आने पर कम से कम 90 दिनों तक का बैन लगा दिया है, जिसके बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.


Uber CEO quits Donald Trumps Business Advisory Group on Visa Controversy


Tags: Uber CEO, Travis Kalanick, Donald Trump, Donald Trumps Business Advisory Group, US Visa Controversy, Hindi News



http://exclusivenews.org/wp-content/uploads/2017/02/Uber-CEO-quits-Donald-Trumps-Business-Advisory-Group-9829464164.jpg #Business

No comments