Breaking News

Girls ugliness and physical inability is Dowry Reasons says Maharashtra Board Textbook


bookनई दिल्लीः महाराष्ट्र बोर्ड की 12 वीं कक्षा की समाजशास्त्र की किताब में दहेज प्रथा के पीछे लड़कियों की बदसूरती और शारीरिक अक्षमता को एक कारण बताया गया है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की समाजशास्त्र पाठ्यपुस्तक में ’भारत में बडी सामाजिक समस्याएं’ शीर्षक वाले एक अध्याय में यह टिप्पणी की गयी है।


किताब के इस अध्याय में लिखा है कि ‘अगर एक लड़की बदसूरत और शारीरिक तौर पर कमजोर है तो ये उसके परिवार के लिए एक परेशानी बन जाती है. शादी के लिए परिवार वालों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. ऐसी लड़की से शादी करने के लिए लड़का और उसका परिवार ज्यादा दहेज की मांग करता है. इससे समाज में दहेज प्रथा को बढ़ावा मिलता है.’


इतना ही नहीं इसमें धर्म, जाति प्रथा, सामाजिक प्रतिष्ठा और मुआवजा के सिद्धांत को भी बड़ा कारण बताया गया है.


इस मामले पर महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गौर करने की बात कही है. बोर्ड के अध्यक्ष गंगाधर ममाने ने कहा कि इस मुद्दे पर बोर्ड के साथ चर्चा की जाएगी और इसके बाद ही कोई टिप्पणी की जाएगी.


Girls ugliness and physical inability is Dowry Reasons says Maharashtra Board Textbook


Tags: Dowry Reasons, Girls ugliness and physical inability, Maharashtra Board Class 12 Book, sociology, Dowry Reasons In India, Girls ugliness and physical inability, Maharashtra State Board Sociology textbook, major social problems in India, Hindi News



http://exclusivenews.org/wp-content/uploads/2017/02/book.jpg #National

No comments