Breaking News

Assembly polls 2017, Voting in Punjab and Goa live update


नई दिल्लीः पंजाब की 117 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. दोनों ही राज्यों में एक चरण में ही मतदान हो रहे हैं. रिजल्ट 11 मार्च को आएंगे. दोनों ही राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबला है. दोनों ही जगह शांतिपूर्ण मतदान के लिए निवार्चन आयोग ने तमाम सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

117-सदस्यीय पंजाब विधानसभा के चुनाव में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को कांग्रेस टक्कर दे रही है, वहीं पहली बार चुनावी समर में उतरी आम आदमी पार्टी तमाम समीकरण बिगाड़ने की तैयारी में है. पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाता 1,145 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

दरअसल, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 4 फरवरी को मतदान होने के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को नोटबंदी के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

Assembly polls 2017, Voting in Punjab and Goa live update

Tags: Punjab Goa Voting update, Assembly polls 2017, Assembly polls 2017 Voting, Voting in Punjab, Goa Voting live update, Voting in Punjab live update, Hindi News


#National

No comments