Virat Kohli adorns Cover of Wisden Cricketers Almanack
खेल डेस्कः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इस बार विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक के कवर पेज पर जगह दी है. तस्वीर वे रिवर्स स्वीप लगाते दिख रहे हैं जो हाल ही में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की है. कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सफाया करने के उल्लेखनीय योगदान की वजह सेये सम्मान मिला है. 2017 का यह अंक अप्रैल में प्रकाशित होगा. Virat Kohli Wisden Cover
विजडन के एडिटर लॉरेस बूथ ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में इस भारतीय कप्तान ने क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं.
विराट विजडन अलमानेक के कवर पेज पर स्थान पाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. विजडन के 151वें संस्करण (2014) के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर ने जगह बनाई थी. पत्रिका के कवर पेज पर सचिन तेंदुलकर की आखिरी पारी की तस्वीर छपी थी, जिसमें वह वानखेड़े मैदान पर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं.
विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ब्रिटेन से छपने वाली वार्षिक पत्रिका है. इसे ’क्रिकेट की बाइबल’ भी कहा जाता है.
Virat Kohli adorns Cover of Wisden Cricketers Almanack
Tags: Virat Kohli, Cover of Wisden 2017, Virat Kohli Cover of Wisden 2017, Virat Kohli Wisden Cover, Wisden Cricketers Almanack 2017, Cricket News, Latest Hindi News
#SportsNews
No comments
Post a Comment