Sasikala Likely To Become Tamilnadu CM, 8 or 9 Feb May Oath
चेन्नईः तमिलनाडु की सतारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके के अंदर समीकरण बहुत तेजी से बदलते हुए दिख रहे हैं. संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी की महासचिव वीके शशिकला जल्द ही मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम की जगह खुद सीएम बन सकती हैं. रविवार को एआईएडीएमके के विधायकों की एक बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक के कारण नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें और मजबूत हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 8 या 9 फरवरी को शशिकला की ताजपोशी हो सकती है. Sasikala CM
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख जयललिता के आकस्मिक निधन के बाद पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री पद सौंपा गया था. जययलिता के निधन के बाद शशिकला को महासचिव पद सौंपे जाने पर शुरुआत में संदेह और विवाद की स्थिति रही. उनके चुनाव का विरोध भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद शशिकला पार्टी महासचिव चुन ली गईं.
सूत्रों के मुताबिक, रविवार को बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में शशिकला को पार्टी के साथ-साथ सरकार का भी नेतृत्व सौंपे जाने पर निर्णय लिया जा सकता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की विश्वस्त और तमिलनाडु सरकार की मौजूदा सलाहकार शीला बालाकृष्णन को भी शुक्रवार रात इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया. यह सारी तैयारी शशिकला को नेतृत्व सौंपे जाने के मद्देनजर की जा रही है.
शशिकला लगातार अपना विरोध कर रहे लोगों को किनारे करने की कोशिश कर रही हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने पूर्व मंत्री केए सेंगोटेया और पूर्व मेयर दूराइसामी को संगठन सचिव बनाया. उनका यह फैसला पार्टी में विरोध के स्वरों को शांत करने की कोशिश के तौर पर ही देखा जा रहा है. मालूम हो कि कई पार्टी कार्यकर्ता शशिकला को पार्टी महासचिव बनाए जाने का भी विरोध कर रहे थे.
Sasikala Likely To Become Tamilnadu CM, 8 or 9 Feb May Oath
Tags: VK Sasikala, Sasikala Tamilnadu Chief Minister, Sasikala to become CM, AIADMK general secretary Sasikala, AIADMK, Sasikala CM, Hindi News
#National
No comments
Post a Comment