Breaking News

BSNL Now 1GB Data get Only 36 rupees


नई दिल्लीः टेलिकोम कंपनियों में चल रही प्राइस वॉर में अब सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने 3G इंटरनेट Plan के दामों में भारी कटौती की है. अब एक स्पेशल पैक के साथ 1GB Data के लिए केवल 36 रुपये देने होंगे. BSNL Data Plan

BSNL ने एक बयान में कहा, कंपनी ने बाजार में उपलब्ध अपने वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर पर चार गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है. अब 291 रुपये के प्लान में ग्राहकों को चार गुना ज्यादा 8GB डेटा मिलेगा, जबकि पहले इसी प्लान में केवल 2GB डेटा मिलता था. वहीं, 78 रुपये के प्लान में भी दोगुना मतलब 2GB डेटा मिलेगा.

BSNL ने कहा है, ’इन ऑफर के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को केवल 36 रुपये में 1जीबी डेटा दे रहा है जो वर्तमान समय में मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते प्लान में से एक है. यह ऑफर 6 फरवरी, 2017 से पूरे भारत में लागू हो जाएंगे.

BSNL Now 1GB Data get Only 36 rupees

Tags: BSNL Data Plan, BSNL Net Plan, BSNL Data Plan, BSNL 3G Data Price, BSNL 1GB Data Price, BSNL 3G Plan, BSNL, Hindi news


#Business

No comments