Breaking News

Jumped into the well to save son mother, both safe out 12244141




बेटे को बचाने के लिए कुएं में कूदी मां, दोनों सलामत

मोहनगढ़-टीकमगढ़। यहां एक हैरतअंगेज घटना में एक औरत अपने बेटे को बचाने के लिए कुएं में कूद गई और उसे सुरक्षित लेकर ही बाहर निकली। उसे दूसरे बेटे ने चिल्लाकर बताया था कि भाई कुएं में गिर गया है। यह सुनकर मां ने आव देखा न ताव और सीधे कुएं में छलांग लगा दी। कुआं भी 35 फीट गहरा था, ऐसे में दोनों की जान को खतरा था लेकिन मां की ममता मौत पर भी भारी पड़ गई।



ग्राम पड़वार में अरदेश यादव (26) ने एक पल भी ज़ाया नहीं किया और 35 फुट गहरे कुएं में कूद कर सात वर्षीय बेटे शिवाजी की जान बचा ली। यह घटना अरदेश सोमवार की दोपहर अपने दो बच्चों के साथ खेतों पर थी। बच्चे वहीं खेल रहे थे, और वे खेलते खेलते कुएं के पास पहुंच गए, अरदेश का बड़ा लड़का शिवाजी कुएं के मुनारे से अचानक कुएं में गिर गया।



शिवाजी का 5 वर्षीय छोटा भाई चिल्लाया और मम्मी को बताया कि भैया कुएं में गिर गया। अरदेश ने जान की परवाह न करते हुए कुएं में छलांग लगा दी। वह शिवाजी को कुएं से निकाल कर बच्चे को पकड़ कर पानी से ऊपर आ गई। इस घटनाक्रम में 5 से 7 मिनट का समय लगा होगा। अरदेश कुएं में थी और बच्चे को पीठ पर बैठाए हुए थी। कुएं में विद्युत मोटर रखने के लिए फर्शी का टुकड़ा लगा हुआ था, अरदेश ने उस टुकड़े को पकड़ लिया और कुएं की ईंटों के बीच की दरार में उसने पैर जमा लिए।



कुएं के ऊपर खड़े अरदेश के छोटे पुत्र ने वहीं पास के लोगों को आवाज दी और भाई व मां के कुएं में गिरने के बारे में बताया तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने रस्सी के सहारे में उतरकर अरदेश व उसके पुत्र को बाहर निकाला। अरदेश के साहस की सभी ने सराहना की। कुएं में गिरा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है। कुएं की गहराई 35 फुट है और उसमे करीब 10 फुट पानी भरा है।



मोगरी से मगरमच्छ को पीटकर मां ने बेटी की जान बचाई



उम्र हुई 18 तो मैया ‘यशोदा’ ने ही लगा दी ममता की बोली



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Jumped

,


# Well

,


# Accident

,


# Padwar Village

,


# Tikamgarh

,


# Madhya Pradesh

,



Web Title:Jumped into the well to save son mother, both safe out


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





Jumped into the well to save son mother, both safe out 12244141

No comments