AAP protests against petrol price rise at Jantar Mantar in delhi 12375123
नई दिल्ली। देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर विरोद प्रदर्शन शुरू हो गया है। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन पर उतर आई है। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर तेल की बढ़ी कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
15 दिनों के अतंराल में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर आप के नेता व कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ता हजारों की संख्या में जंतर-मंतर पर इक्ट्ठा हुए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में बैनर भी लिया हुआ है, जिस पर लिखा है जुमलों की सरकार चलाते, पंद्रह दिन में दाम बढ़ाते।
बता दें कि शुक्रवार को आधी रात के बाद पेट्रोल में 3.13 रुपये और डीजल में 2.71 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 66.29 रुपये और डीजल 52.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। तेल कीमतें बढ़ाए जाने पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है
दूसरी ओर सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में तेजी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके पहले 30 अप्रैल को तेल कीमतों में इजाफा हुआ था। इसमें पेट्रोल 3.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था।
Tags:
# AAP
,
# Diesel
,
# petrol
,
# Price Hike
,
# Protest
,
# jantar mantar
,
#
,
Web Title:AAP protests against petrol price rise at Jantar Mantar in delhi
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
AAP protests against petrol price rise at Jantar Mantar in delhi 12375123
No comments
Post a Comment