family member of netaji accused modi for not disclosing the secret files 'मोदी भी सामने नहीं लाना चाहते नेताजी की मौत का सच'
आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के रहस्य से पर्दा हटाने की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। नेताजी के परिवार से जुड़ी समाजसेवी राज्यश्री चौधरी ने कहा कि नेताजी को लेकर देश की हुकूमत का नजरिया साफ नहीं है।
नेहरू-गांधी परिवार ने इस मसले में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई। मोदी सरकार का रवैया भी पूर्व की सरकारों की तरह ही है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर जल्द ही देशव्यापी जनांदोलन छेड़ा जाएगा।
शनिवार की दोपहर धर्मसंघ परिसर में भारत स्वाभिमान आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद ‘अमर उजाला’ से मुलाकात में राज्यश्री चौधरी ने कहा कि बोस परिवार ही नहीं देश के तमाम बड़े समाजसेवी और शोधकर्ताओं का मानना है कि नेताजी के गुम होने या कथित मौत के लिए नेहरू ही जिम्मेदार थे। यही वजह है कि कांग्रेस की सरकारों ने नेताजी की मौत की गुत्थी सुलझाने में रुचि नहीं ली।
family member of netaji accused modi for not disclosing the secret files 'मोदी भी सामने नहीं लाना चाहते नेताजी की मौत का सच'
No comments
Post a Comment