car was stolen by selling himself, nabbed 12389913
देहरादून [जासं]। आप ओएलएक्स, क्वीकर आदि वेबसाइटों से वाहन खरीदने की इच्छा रखते हैं तो सावधान रहें, ये वाहन चोरी के भी हो सकते हैं। बुधवार को पुलिस ने ऐसे ही एक चोर को धर दबोचा, जो पहले इंटरनेट के माध्यम से वाहन बेचता था और फिर उसी वाहन को चोरी कर दोबारा बेच देता था। चोर के पास से तीन दिन पहले चोरी हुई एक कार भी बरामद हुई, जिसे वह दिल्ली में बेचने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध दिल्ली में विभिन्न मामलों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि बेची हुई कार चोरी कर दोबारा बेचने के प्रयास में करन शिवपुरी पुत्र राकेश शिवपुरी निवासी दत्ता निवास, गली नंबर 10 लाजवंती गार्डन नांगल राया (नई दिल्ली) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से प्रेमनगर के विंग नंबर तीन से 17 मई को चोरी की गई अक्षय शर्मा की टाटा इंडिगो बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला कि यह कार करन ने ही करीब 20 दिन पहले अक्षय को ओएलएक्स के माध्यम से ढाई लाख रुपये में बेची थी। यह कार करन ने कोटद्वार से बेची थी, जिसके कागजात अक्षय के नाम पर ट्रांसफर होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही 17 मई की रात उसने यह कार चोरी कर ली।
कार बेचने के बाद उसे चोरी करने की नियत से वह पिछले 15 दिन से देहरादून में किराये पर रहा। चोरी के बाद वह कार को फिर दिल्ली ले गया। इसके बाद उसने कार बेचने के लिए दिल्ली के पते से ओएलएक्स पर विापन अपलोड कर दिया, लेकिन पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कार को ट्रेस कर बुधवार को उसे दबोच लिया।
पढ़ें : अजब चोरी: घर में घुस 38 अजगरों को चुरा ले गए चोर
पढ़ें : बिहार- चोर उठा ले गए पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्सी, रात भर भरते रहे फर्राटा
Tags:
# car
,
# stolen
,
# selling himself
,
# nabbed
,
# Dehradun
,
# theft
,
# olx
,
# online selling
,
Web Title:car was stolen by selling himself, nabbed
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
car was stolen by selling himself, nabbed 12389913
No comments
Post a Comment