gangrape in shamli डांस के बहाने गैंगरेप, धर्म परिवर्तन का दबाव
शादी में डांस करने के बहाने ले जाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवती को कई स्थानों पर तीन महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ पांच आरोपियों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती पर धर्म परिवर्तन कर एक आरोपी से शादी का जबरन दबाव भी डाला गया।
रुड़की के एक होटल में ठहरी युवती सोमवार को उनके चंगुल से छूटकर आई। बुधवार को एएसपी से मिलकर उसने आपबीती सुनाई। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शामली शहर की एक युवती बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची। उसने एएसपी वीके मिश्र से मिलकर आपबीती सुनाते हुए बताया कि पिछले साल एक नवंबर को ग्राम गोगवान में एक शादी में डांस करने गई थी, जहां उसी गांव का मिसरान नामक व्यक्ति ने उसके डांस से प्रभावित होकर अपने भाई की शादी में बुलाने को कहा। उसने उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। आरोप है कि इस साल आठ फरवरी को मिसरान उनके घर आया। उसने परिवार को राजी कर उसे अपने भाई की शादी में डांस करने के बहाने कार से ले गया।
gangrape in shamli डांस के बहाने गैंगरेप, धर्म परिवर्तन का दबाव
No comments
Post a Comment