Breaking News

Chhattisgarh IAS association speaks on collector kataria IAS एसोसिएशन ने DM के चश्मा पहनने को बताया गलत


चश्मा पहनकर प्रधानमंत्री की अगवानी कर चर्चा में आए बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया मामले में छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन भी कूद आया है। छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.बैजेंद्र कुमार ने कहा है कि आईएएस के विवाद की वजह से पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा उपलब्धियों से भरपूर होने के बावजूद मीडिया का अटेंशन पाने से रह गया।

उनहोंने कहा कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जैसी महत्वपूर्ण हस्तियों के आगमन पर या 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों के मौके पर जिलाधिकारियों को निर्धारित ड्रेस कोड में रहने की परंपरा चली आ रही है और उस परंपरा को वर्तमान में भी निभाया जाना चाहिए था। लेकिन अगर किसी कारण से ऐसा नहीं हो पाया तो वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से नोटिस जारी करना एक सामान्य और रुटीन का काम है। इसे गैरजरूरी महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नोटिस या एडवाइजरी भविष्य में भी वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दी जा सकती है।






Chhattisgarh IAS association speaks on collector kataria IAS एसोसिएशन ने DM के चश्मा पहनने को बताया गलत

No comments